टीकाकरण का जांच किये ब्लॉक मॉनिटर

0
37

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़/ गोपालगंज । बुधबार को नियमित टीकाकरण के तहत आंगनबाडी केंद्रों पर ए एन एन एम ओ के द्वारा डीयू बुक के अनुसार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चो और गर्भवती महिला तथा किशोरी को टिका लगा कर प्रतिरक्षित किया जा रहा था । जिसका जांच ब्लॉक मॉनिटर अवनीश कुमार ने किया बताते चले कि मांझा प्रखण्ड अंतर्गत मांझा टोला लँगतु हाता आंगनबाडी केंद्र पर ए एन एम बेबी कुमारी के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था जिसका जांच ब्लॉक मॉनिटर ने किया जांच के दौरान पाए कि डीयू बुक के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा था । तथा टीकाकरण कराने के लिए आशा कार्यकर्ता आरती देवी और सेविका प्रतिभा देवी बच्चो और गर्भवती तथा किशोरी को घर घर से बुलवा कर टिका लगवाने में सहयोग कर रही थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here