विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में राज्य मूल्यांकन टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण किया। टीम में डॉ. जगजीत यूनिसेफ, डॉ. आलोक और राजेश कुमार झा शामिल रहे। मूल्यांकन के दौरान अस्पताल की बुनियादी सुविधाएँ, सफाई व्यवस्था, ड्रेस कोड, आग सुरक्षा, लैब सुविधा और अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण में जहां-जहां गैप पाए गए, उन्हें एक सप्ताह के अंदर सुधारने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया गया। जिसको लेकर अस्पताल अधीक्षक एके तिवारी ने कहा कि मूल्यांकन टीम द्वारा बताई गई सभी कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हों। राज्य मूल्यांकन टीम ने स्पष्ट किया कि सभी मानकों का पालन सुनिश्चित कराना जरूरी है ताकि मरीजों को सुरक्षित और भरोसेमंद उपचार मिल सके।