पीसीसी सड़क निर्माण कार्य से असंतोष ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।

0
155

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। प्रखण्ड बगहा-1 के कुभिया अहीरवालिया में अंगद शुकुल के घर से लेकर पूर्व विधायक रेवाकांत द्विवेदी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य विधायक निधि से कराया जा रहा है। जिसका संवेदक विकास गौतम मिश्र के जिम्मे किया गया है। जिनके कार्य द्वारा किए जा रहे मनमानी पर दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है

गड्ढे में तब्दील सड़क पर ग्रामीणों का आरोप,,,,

ग्रामीण प्रदीप साह, कैलाश साह, चमन राम, त्रिलोकी शर्मा, रामधनी साह, प्रभंजन साह, राजन शुक्ल, उर्मिला देवी, मंजू देवी, श्रीकांति सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि गड्ढों में ही पीसीसी सड़क का निर्माण करा देने से स्थानीय ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं होगा। उनका कहना है बन रहे सड़क को यदि गड्ढे में मिट्टी करण करके किया जाता है तो जल जमाव से निजात मिल जायेगा।
वर्ना पहले के तरह ही जलजमाव और आवागमन की उत्पन्न समस्या बनी रहेगी। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि सड़क ऊंची और टिकाऊ बनाने की जगह खानापूर्ति की जा रही है।

दूरभाष पर मीडिया को संवेदक ने बताया कि,,

संवेदक विकास गौतम मिश्र ने बताया कि सड़क निर्माण ग्रामीणों की मांग पर ही शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने सड़क को ऊंचा करने और सिल्टी भरने की मांग की थी। उसी अनुरूप कार्य कराया जाएगा । जो सड़क बिलकुल ही पूरी तरह से मानक के अनुसार बनाई जाएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों की समस्या नहीं रहेगी।

ग्रामीणों की शिकायत पर बोले विधायक ,,,,

भाजपा विधायक राम सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी मिली है। यदि सड़क निर्माण में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। संवेदक को निर्देश दिया गया है कि कार्य की गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो। ग्रामीणों को टिकाऊ और उपयोगी सड़क उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here