गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज । मंगलवार की सुबह मांझागढ़ थाना क्षेत्र भैसही कोडर गांव के मनीष कुमार यादव और अरबिंद कुमार यादव के बीच बात विबाद में जमकर मार पीट हो गयी जिसमे खूब लाठी और डंडे खूब चले जिसमे मनीष कुमार और मनीष कुमार के पिता गंगा यादव सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलो का इलाज मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया घायल मनीष कुमार यादव ने बताया कि अरबिंद कुमार यादव शराब पी कर हंगामा कर रहा था जिसका विरोध करने पर अरबिंद कुमार सहित तीन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर मेरे और पिता का सर फ़ॉर दिए घटना की जांच पुलिस कर रही है ।