चलती स्कॉर्पियो बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

0
133

रमेश ठाकुर – नरकटियागंज पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 26-08-2025

नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र से रविवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। बलथर रोड स्थित सियरही गांव के पास एक चलती स्कॉर्पियो अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। चंद मिनटों में गाड़ी आग का गोला बन गई और राख में तब्दील हो गई।

हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो जैसे ही मथुरा और शियरही के बीच लचका के समीप पहुंची, तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में धुआं गहरे काले धुएं में बदल गया और गाड़ी में जोरदार आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

वाहन चालक की पहचान जुमन मियां के रूप में हुई है, जो सोनसती मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि वह मरजदवा तक सवारी छोड़कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन से धुआं निकलने लगा। उन्होंने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें तुरंत गाड़ी छोड़कर कूदना पड़ा।

जुमन मियां ने बताया कि स्कॉर्पियो ही उनकी रोज़ी-रोटी का सहारा थी, जो पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। उन्होंने इस घटना से गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जल चुकी थी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग की लपटों को देख अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here