बरसात में भी बेखौफ बालू माफिया,बगहा प्रशासन मूकदर्शक

0
119

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिमी चंपारण। बिहार में हर साल की तरह इस वर्ष भी बरसात के मौसम में बालू खनन पर प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद बगहा नगर थाना क्षेत्र सहित पूरे इलाके में बालू माफिया खुलेआम कारोबार कर रहे हैं। रात ढलते ही गंडक नदी, भैरोगंज की हरहा नदी और मसान नदी से अवैध खनन शुरू हो जाता है। ट्रैक्टर-ट्रॉली और छोटे वाहनों से निकाला गया बालू नगर की सड़कों से होकर बेधड़क बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन विभाग और पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। विभागीय स्तर से सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण बालू माफियाओं का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। नदियों से अवैध खनन और नगर क्षेत्र में खुलेआम उसकी ढुलाई व बिक्री आम बात हो गई है। नगर में अपराध नियंत्रण के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी इस धंधे को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। कैमरे केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। हालांकि, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज लगातार कंट्रोल रूम और थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन इसका असर माफियाओं के नेटवर्क पर नहीं दिख रहा है।
स्थानीय लोगों को डर है कि बरसात के दौरान अगर गंडक नदी से अवैध खनन जारी रहा तो कटाव की स्थिति और भयावह हो सकती है। इससे नगर और आसपास के गांवों को भारी तबाही झेलनी पड़ सकती है। पूर्व में गंडक नदी के कटाव से प्रभावित लोग अब फिर से चिंतित हैं। इस मामले में खनन विभाग के इंस्पेक्टर चौधरी सूर्यमणी भाई पटेल ने दावा किया कि विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी और सभी स्थानीय थानों को इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। अब देखना है कि प्रशासनिक सख्ती कब तक दिखती है और क्या बालू माफियाओं की मनमानी पर अंकुश लग पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here