वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के रमपुरवा पंचायत के चकदहवा गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई।चकदहवा निवासी सेमही देवी ने वाल्मीकिनगर थाने में आवेदन देकर पड़ोसी राजू पटेल के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है । आवेदन के मुताबिक आवेदिका की बकरी राजू पटेल के घर के सामने घास चर रही थी,तभी राजू पटेल वहां आए और बकरी को चराने को लेकर गाली गलौज करने लगे।उन्होंने मुझे जाति सूचक गाली दी।इस मारपीट के क्रम में मेरे नाक से सोने का नथुनी और गले से मंगल सूत्र छीन लिया गया। वहीं द्वितीय पक्ष संझारी देवी पति- राजू पटेल ने अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्राथमिकी के मुताबिक छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10 लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।जांच के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।