गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज । राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व कर्मियों ने सफापुर पंचायत के जमाबन्दी धारकों के बीच जमाबन्दी पर्ची का वितरण किया तथा जमाबन्दी धारकों को राजस्व कर्मियों के द्वारा समझाया गया कि जमाबन्दी में सुधार करना हो या जमाबन्दी अलग करना है तो आवेदन देकर सुधार या जमाबन्दी अलग करा सकते है वितरण किये जा रहे पर्ची का जांच अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने किया जांच के दौरान अपने हाथों जमाबन्दी धारकों को जमाबन्दी पर्ची दिए राजस्व अभियान के तहत लोगो के बीच चल रहे भूमि विवाद को निपटाने हेतु चलाया जा रहा है ।