अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव वार्ड नम्बर 7 निवासी अजय मुखिया ने थाना में एक आवेदन देकर अपनी पत्नी मीना देवी पर प्रेमी के साथ तीन बच्चों को भगा लेने का आरोप लगाया है।
,आवेदन में अजय मुखिया ने लिखा है कि मैं एक गरीब और मजदूर आदमी हूँ ।रोज की तरह मैं अपने घर से गांव में मजदूरी करने चला गया ।जब घर वापस लौटा तो देखा कि मेरी पत्नी और तीनों बच्चे घर से गायब है।,मैने अपने पत्नी और बच्चे को ससुराल से लेकर हर रिस्तेदारी में खोजबीन किया लेकिन मेरी पत्नी और बच्चों का कोई अता पता नही चल पाया है,।पीड़ित अजय मुखिया ने बताया कि एक दिन अचानक मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी के मोबाइल से फोन किया और बोली कि मैंने अपनी शादी अपने पसंद से कर ली हूँ और आप भी अपना शादी कर लीजिए। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।, पीड़ित अजय ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।