रमेश ठाकुर,
रामनगर – नरकटियागंज , प०चम्पारण (बिहार)
25-08-2025
रविवार की संध्या हरिनगर स्थित लालमन राय कंप्लेक्स में अंजुम एडुकेयर संस्था की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से बहाल रामनगर प्रखंड के सत्तर से भी अधिक प्रधान शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एम.एल.सी. अफ़ाक अहमद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक नेता विपिन प्रसाद यादव, संतोष यादव, सचिन सक्सेना, प्रमोद कुशवाहा और राजबली प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में चंचल अविनाश, राजन पटेल, रवि शर्मा, धनेश तिवारी, जमाल अख्तर, राजेंद्र राम, होशिला राम सहित कई प्रधान शिक्षक शामिल थे। साथ ही, अंजुम एडुकेयर संस्था से प्रशिक्षित होकर बीपीएससी से चयनित मो. इकबाल, अफसर इमाम, राखी गुप्ता, महताब आलम, आसिया परवीन, रीना सिंह और ज्योति कुमारी समेत कई नवचयनित शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में एम.एल.सी. अफ़ाक अहमद ने कहा कि “नवपदस्थापित प्रधान शिक्षक नई ऊर्जा और लगन के साथ कार्य करें। अपने अनुभव और मेहनत के बल पर वे बिहार का नाम पूरे देश में रौशन कर सकते हैं।”
इस अवसर पर अंजुम एडुकेयर संस्था से जुड़े जीशान अली, असगर इमाम, सम्स तबरेज और फैजान भी मौजूद रहे।