विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया (बिहार) के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 25 अगस्त 2025 को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय उच्च बालिका विद्यालय हरनाटांड की छात्राओं तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधाव के विद्यार्थियों की सहभागिता से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर हरनाटांड उच्च बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मीकान्त काजी और सिंधाव उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इनमें नशामुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु प्रेरित करना तथा सीमा क्षेत्र के विकास के लिए आयोजित किए जाने वाले कल्याणकारी प्रयास शामिल हैं। दोनों प्रधानाचार्यों ने ऐसे प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर श्री विनय कुमार (विधायक प्रतिनिधि, वाल्मीकिनगर), श्रीमती चंदा देवी (जिला परिषद सदस्य, हरनाटांड), शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संदेश:
यह वृक्षारोपण अभियान केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ।