एक बार फिर से बनेगी बिहार में नीतीश सरकार।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
चनपटिया की सत्याग्रह भूमि पर सोमबार के दिन भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और सूबे के सड़क परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने एनडीए के पक्ष में गोलबंद होने का आहवान किया।नेताद्वय ने लालू राबड़ी राज के जंगल राज की घोर भर्त्सना की।सूबे के सड़क परिवहन मंत्री ने चनपटिया विद्यायक उमाकांत सिंह के पहल पर टिकुलिया से घोघा चौक तक सड़क पक्कीकरण के लिए मंच से ही 22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी।तालियों की गड़गड़ाहट से लोगों ने स्वागत किया।उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी पर तंज कसा।भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार को विकास पुत्र कहा तथा कहा कि 125 यूनिट बिजली फ्री कर एक बड़ा काम किया है।

उन्होंने मंच से कहा कि उमाकांत सिंह को दोबारा अपना मत देकर बिजयी बनावे और बाकी बचे क्षेत्र का बिकास करावे।इसके पूर्व चनपटिया विद्यायक उमाकांत सिंह ने अपने क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि आगे भी जनता का सेवा करने के लिये ततपर रहूंगा।उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को जनार्दन बताया। उन्होंने नेता द्वय को शाल ओढ़ाकर तथा तलवार भेंट कर सम्मानित किया।कुमारबाग के पकडीहार में चनपटिया विद्यायक के आवास पर आयोजित विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी।मौके पर चनायन बान पंचायत के मुखिया शिव शंकर यादव, विशम्भरपुर के समाजसेवी अक्षयलाल यादव और छवरहिया के शिवनाथ खलीफा भाजपा का सदस्यता ग्रहण किये।मौके पर मंत्री नित्यानंद राय ने अंग वस्त्र प्रदान कर सबों को हौसला अफजाई किया।संबाद कार्यक्रम में जुटी भीड़ से एनडीए के लोग काफी खुश दिखे।संबाद कार्यक्रम को सीतामढ़ी के सांसद दिनेश कुमार ठाकुर,महाबली सिंह कुशवाहा, अशोक पटेल,अशोक ओझा समेत दो दर्जन नेताओ ने संबोधित किया।समारोह का सफल संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने की।