विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
पश्चिमी चंपारण। जिला के रामनगर नगर परिषद क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामनगर नगर परिषद के आदेश पर भैरोगंज, नरकटियागंज और बेतिया जाने वाले मुख्य मार्गों पर बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर साफ लिखा है कि “नगर क्षेत्र में भारी वाहन का आवागमन वर्जित है। इसके बावजूद आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य भारी वाहन नगर क्षेत्र से लगातार गुजर रहे हैं। नतीजा यह है कि यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। आए दिन जाम की स्थिति बन रही है, वहीं छोटे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय दुकानदार रामनरेश गुप्ता का कहना है, “दिनभर ट्रकों के गुजरने से ग्राहकों को दुकान तक आने में दिक्कत होती है, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसी तरह मोहल्ले के निवासी राकेश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, नगर परिषद का आदेश सराहनीय जरूर है, लेकिन जब तक उस पर अमल नहीं होगा, यह केवल कागजों तक सीमित रहेगा। नगरवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि जब तक भारी वाहनों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगेगा, तब तक शहर में सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था संभव नहीं है। उनका कहना है कि नगर परिषद को आदेश जारी करने के साथ-साथ उसके अनुपालन पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं इस मामले में जब कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर फोन काट दिया। ऐसे में लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर आदेश का पालन कराने में प्रशासन क्यों मौन है।