महावीरी अखाड़ा जुलूस के रूट का निरीक्षण

0
56

अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने की तैयारियों की समीक्षा

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मांझागढ़ (गोपालगंज) आगामी तीज व्रत को लेकर मांझागढ़ क्षेत्र में निकलने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस की सुरक्षा एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार एवं थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने रविवार को विभिन्न रूटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बहोरा हाता गांव के समीप गंडक नहर के पास सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई। इस पर सीओ मुन्ना कुमार ने गंडक विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर सोमवार तक सड़क मरम्मत कराने का आग्रह किया, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

बताते चलें कि 26 अगस्त को तीज व्रत है। इस अवसर पर मांझागढ़ थाना क्षेत्र के लंगतु हाता, पुरानी बाजार, सदा साह टोला, नई बाजार, कर्णपुरा, वृति टोला, फुलवरिया, बलुवा टोला, भवानीगंज सहित दर्जनों गांवों से मंगलवार की रात महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। वहीं बुधवार को मुख्य अखाड़ा जुलूस आयोजित होगा।

इस मौके पर मांझागढ़ रामजानकी मंदिर परिसर में मेला का आयोजन तथा स्थानीय अखाड़ा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here