शराबबंदी लागू कराने में पुलिस की सख़्ती, असामाजिक तत्वों की मुश्किलें बढ़ीं
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख़्ती से लागू कराने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनहा थाना पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस की इसी मुहिम के दौरान बीते 24 घंटों में विभिन्न मामलों में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में तीन आरोपी 107 आईपीसी के तहत शांति भंग करने और विवाद की आशंका में पकड़े गए। तो वही चार आरोपी अवैध शराब के साथ धराए। एवं एक व्यक्ति शराब पीकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। इसके साथ ही एक आरोपी पुराने शराबबंदी से जुड़े कांड में पुलिस की पकड़ में आया। सभी आरोपियों को विधि सम्मत कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेजने की प्रक्रिया जारी है।
शराबबंदी पर पुलिस की पैनी नज़र
थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे और सेवन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त कर रही है और गांव-गांव में छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा।
क्षेत्रवासियों से अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने और शराबबंदी को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें। अगर कहीं अवैध शराब के कारोबार या सेवन की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।