बाइक की आमने-सामने टक्कर, महिला सिपाही समेत तीन गंभीर रूप से घायल

0
245

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर। मुख्य पथ पर टंकी बाज़ार के समीप शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। भीड़-भाड़ वाले इलाके में अचानक सामने से आ रही दो बाइकों की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में महिला स्वाभिमान बटालियन की एक महिला सिपाही सहित कुल तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सिपाही बाज़ार से अपने घर लौट रही थी, तभी सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर सवार बेतिया नवलपुर निवासी अखिलेश कुमार और उपेंद्र कुमार भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क किनारे से उठाकर सुरक्षित किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में 112 नंबर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नज़दीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक तीनों का इलाज जारी था और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।

घायलों के परिवारजनों ने प्रशासन पर गहरी नाराज़गी जताई। उनका कहना था कि सड़क पर पुलिस की गश्ती व्यवस्था न के बराबर है, जिसके कारण लोग बेख़ौफ़ तेज़ रफ़्तार में गाड़ियाँ चलाते हैं। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आम जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि टंकी बाज़ार क्षेत्र में यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में इसी स्थान पर कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है। लोगों ने बताया कि सड़क संकरी होने के बावजूद भारी भीड़ और वाहनों की तेज़ रफ़्तार इस इलाके को दुर्घटना-प्रवण बना देती है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

निवासियों ने एक स्वर में मांग की है कि इस क्षेत्र में जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती हो। लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में यहाँ और भी भयावह हादसे हो सकते हैं।

पुलिस प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here