फर्जी अस्पताल का खेल में मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

0
141

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में फर्जी अस्पतालों और क्लिनिकों का बड़ा खुलासा हुआ है। सिविल सर्जन विजय कुमार के आदेश पर गठित दो सदस्यीय मेडिकल टीम ने जांच के दौरान पाया कि कई अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन और बिना योग्य चिकित्सक के संचालित हो रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि इन अस्पतालों के अंदर ही बिना लाइसेंस और बिना फार्मासिस्ट के दवा दुकानें भी चल रही थीं। जांच टीम ने हरनाटांड के कटहरवा में संचालित एक अवैध क्लिनिक और अनुमंडल अस्पताल के समीप चल रहे दो–दो चाइल्ड केयर अस्पतालों पर छापेमारी की। जैसे ही इसकी भनक लगी, चिकित्सक और स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों के पास अस्पताल से संबंधित कोई संतोषजनक दस्तावेज नहीं मिला। जांच अधिकारी डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि अपोलो चाइल्ड केयर, बुद्धा हॉस्पिटल और कटहरवा अस्पताल की गहन जांच की गई। सभी जगह मरीज तो भर्ती पाए गए, लेकिन न तो कोई योग्य डॉक्टर मौजूद था और न ही प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी। अस्पताल प्रबंधकों से जब वैध कागजात मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। यही नहीं, अस्पतालों के अंदर ही अवैध मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे थे, जहां से मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जाती थीं। डॉ. सिंह ने बताया कि जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिसकी रिपोर्ट सीएस बेतिया को भेजी जा रही है। फिलहाल तीनों अस्पतालों को ब्लैकलिस्ट कर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बगहा क्षेत्र में दर्जनों फर्जी अस्पताल, मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से चल रहे हैं। यहां निबंधन और विशेषज्ञ डॉक्टरों का कोई प्रावधान नहीं है, जिससे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इन पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में फैले इस गोरखधंधे पर रोक लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here