पंचशील बौद्ध विहार के सभागार में बीपी मंडल का जन्मदिन मनाया गया।

0
54

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिम चम्पारण/बेतिया।नगर निगम के इलाराम चौक स्थित पंचशील बौद्ध विहार के सभागार में बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल का जन्मदिन मनाया गया। इस जन्मदिन के अवसर पर आए हुए लोगों ने बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल के बारे में बारी-बारी से अपने बातों को रखा। वही रिटायर्ड डीएसपी रामदास बौद्ध ने कहा कि बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल पूर्ववर्ती मुरहो एस्टेट के वंशज और एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने मंडल आयोग की अध्यक्षता किए थे। वह उत्तर बिहार के मधेपुरा के एक यादव परिवार में जन्म लिए। आगे उन्होंने कहा 1968 में बिहार के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया, लेकिन उन्होंने 30 दिनों के बाद इस्तीफा दे दिया। वह एक सांसद के रूप में उन्होंने दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जिसे मंडल आयोग के रूप में जाना जाता है। आयोग की रिपोर्ट ने भारतीय आबादी के एक हिस्से को ” अन्य पिछड़ा वर्ग ” (ओबीसी) के रूप में संगठित किया। मौके पर उषा बौद्ध, राधिका बौद्ध, ललिता बौद्ध, आशा बौद्ध, मनोज कुमार, मधुसूदन प्रसाद गुप्ता, संजय राव, बिट्टू कुमार, नेता राम, संत बौद्ध, धर्मेंद्र कुमार, सिपाही राम, जोगिंदर बैठा, रामकिशोर बैठा, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here