अयोध्या में दीक्षा का जन्मदिन मनाना, श्रेष्ठ परम्परा है -पं-भरत उपाध्याय

0
137

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार


हरदेव प्रसाद इंटर कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय के निर्देशानुसार सनातन के संरक्षण में आचार्य नीरज कुमार त्रिपाठी ने अपनी सुपुत्री दीक्षा त्रिपाठी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम लाल का दर्शन हनुमानगढी में हनुमान जी महाराज का दर्शन ,अन्य अयोध्या धाम के दर्शन के पश्चात अपनी पुत्री की यश कीर्ति आयु आरोग्यता बुद्धि विद्या की वृद्धि हेतु नूतन परंपरा में सनातन प्रक्रियंतर्गत अयोध्या धाम में स्थित श्री जय राम गोविंद आश्रम, वासुदेव घाट अयोध्या के परम श्रद्धेय महंत श्री श्री 108 श्री गोविंद दास जी महाराज एवं संत श्री रघुनंदन दास जी महाराज पुजारी श्री मनोज दास जी महाराजके साथ ही अपने विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक द्वयश्री राजेश रमन सिंह जी श्री मनमोहन जी को तथा उसआश्रम में वैदिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बाल बटुकों को अंग वस्त्र प्रदान कर पुत्री को आशीर्वाद दिलवाया ।

,इस परम पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले प्रिय शिष्य राघवेंद्र कुमार पांडे तथा पिंटू कुमार दुबे आदि का अति सहयोग रहा ।।वहीं बटुकों को मिष्ठान्न व दक्षिणा प्रदान कर स्वस्तिवाचन मंगलपाठ कर शुभ कामना की गई। जिसमें गौरी नंदनजी, वैभवशास्त्री, अंबिकेश्वर शुक्ला विशाल तिवारी ,अभिषेक दुबे इत्यादि बटुक सम्मिलित थे ।

इस परंपरा के निर्वहन में विद्यालय के कार्यालय प्रधान श्री विपिन बिहारी तिवारी जी ने भी दूरभाष पर आशीर्वाद प्रदान किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार त्रिपाठी ने भी पुत्री को विद्यालय परिवार के तरफ से अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद संप्रेषित किया।। जयतु संस्कृति जयतु सनातन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here