यात्री बस से अंग्रेजी शराब की सप्लाई का खेल, धनहा पुलिस ने किया फेल।

0
137

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन पुलिस की पैनी नज़र और सघन चेकिंग अभियान के सामने उनके मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं। इसी क्रम में धनहा थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई किया है । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बिहार के मोतिहारी जा रही बस की जांच के दौरान पुलिस ने दो युवकों को 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आकाश कुमार और भोला कुमार, दोनों ग्राम पट्टी जसौली, थाना कोटवा, जिला पूर्वी चम्पारण निवासी, के रूप में हुई है।थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों युवक शराब की खेप लेकर मोतिहारी पहुंचाने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस द्वारा चलाई जा रही सघन जांच अभियान के दौरान ही दोनों के इरादे धरे रह गए। बरामद शराब और गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

शराबबंदी के बावजूद जारी है तस्करी का धंधा

ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद नेपाल सीमा और यूपी से सटे इलाकों में तस्कर अलग-अलग जुगाड़ लगाकर शराब की खेप बिहार लाने की कोशिश करते रहते हैं। कभी ट्रक, कार या बाइक से तो कभी बस और ट्रेन के सहारे शराब की तस्करी की जाती है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here