गंडक नहर से मिला 38 वर्षीय अज्ञात शव, हत्या या हादसा—पुलिस जांच में जुटी

0
127

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया/लौरिया। शनिचरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम दोनवार स्थित गंडक नहर से लगभग 38 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। घटना योगापटी-लौरिया एवं शनिचरी थाना क्षेत्र के ट्राई-जंक्शन (बॉर्डर) के पास की है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 अगस्त 2025 को रात्रि करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने नहर में शव तैरता हुआ देखा और इसकी सूचना शनिचरी थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की।

शव का विवरण

मृतक ने काले रंग की चेकदार शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। गले में सिल्वर चैन और मोतियों की माला, जबकि कलाई में “महाकाल” लिखा हुआ ब्लैक रबर बैंड मिला। पुलिस ने इन आधारों पर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, परंतु अब तक पहचान संभव नहीं हो सकी है।

हत्या या हादसा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में शव मिलने से आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा। हालांकि पुलिस फिलहाल इसे हादसा मानने से भी इनकार नहीं कर रही है। सत्यता का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

पुलिस की कार्रवाई

शनिचरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर GMCH बेतिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। साथ ही मृतक की शिनाख्त सुनिश्चित करने के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here