भूमि विवाद समाप्त करने हेतु चलाया जा रहा राजस्व महा अभियान

0
76

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगंज। सरकार के द्वारा भूमि विवाद समाप्त करने हेतु भूमि की सर्वे कराने तथा जमाबन्दी में सुधार कराने हेतु राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राजस्व कर्मी गांव गांव और घर घर जा कर जमाबन्दी धारकों को जमाबन्दी पंजी देकर सन्देश दे रहे है कि जिनको जमाबन्दी में सुधार कराना है वे आवेदन देकर सुधार करा सकते है राजस्व महा अभियान के तहत मांझा अंचल के राजस्व गांव मांझागढ़ लँगतु हाता में राजश्व कर्मचारी शशिभूषण सिंह ,कृषि सलाहकार सुरेश राम ,कृषि समन्वयक अनिल सिंह , विकास मित्र संदेशी कुमारी , अर्जुन कुमार ,शिक्षक सन्तोष प्रसाद जमाबन्दी धरको को जमाबन्दी पंजी दे रहे थे । इस कार्य मे स्थानीय सेविका प्रतिभा देवी के द्वारा सहयोग किया जा रहा था ।वही दूसरी तरफ जमाबन्दी धारकों का कहना है कि जमाबन्दी में सुधार करने हेतु जमाबन्दी धारक की मृत्यु प्रमाण पत्र मंगा जा रहा है । आज से सैकड़ो वर्ष पूर्व मृत जमाबन्दी धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र है नही है मृत जमाबन्दी धारक की पहचान कर मुखिया या सरपंच के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र देने का निर्देश सरकार के द्वारा फरमान जारी करने के बावजूद सरपंच और मुखिया मृत जमाबन्दी धारक की मृत्यु प्रमाण पत्र देने में आना कानी कर रहे है ये कहकर की अभी तक विभागीय न लेटर जारी की गई है। न गाइड लाइन दी गयी है कि किस आधार पर जमाबन्दी धारक की मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करना है । जिसके वजह से जमाबन्दी में सुधार कराने के लिए जमाबन्दी धारकों के उत्तराधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है । तथा चाह कर भी समय से जमाबन्दी में सुधार नही करा पा रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here