धनहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 225 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
52

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बिहार सरकार की शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान के तहत धनहा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक वेन्यू कार से रॉयल ग्रीन ब्रांड की 25 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की मात्रा लगभग 225 लीटर बताई जा रही है। इस दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितनी भी तरकीब अपनाएँ, पुलिस की पैनी नजर से बचना नामुमकिन है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र में गश्ती और निगरानी और तेज कर दी गई है ताकि शराब तस्करी की हर कोशिश को समय रहते नाकाम किया जा सके। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने वर्ष 2016 में सामाजिक सुधार और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। इसके बावजूद तस्कर तरह-तरह के नए जुगाड़ अपनाकर शराब की सप्लाई करने की कोशिश करते रहते हैं। कभी बाइक, कभी ट्रक तो कभी कार के गुप्त खानों में शराब छिपाकर लाने की घटनाएँ समय-समय पर सामने आती रही हैं, लेकिन पुलिस की तत्परता से इनका भंडाफोड़ लगातार होता रहा है। धनहा थाना पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर तस्करों के बीच खलबली मचा दी है। प्रशासन का साफ संदेश है कि कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा। लोगों के बीच चर्चा का विषय यह भी है कि जब भी नए थाना प्रभारी पदभार ग्रहण करते हैं, शुरुआती दौर में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती है और बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जाती है। हालांकि कुछ समय बीतने के बाद ही इन कार्रवाइयों की गति धीमी पड़ जाती है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि वर्तमान थाना प्रभारी द्वारा की जा रही सख्ती कितने लंबे समय तक जारी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here