गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज।शनिवार को मांझा अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने मांझागढ़ थाना परिसर में जनता दरबार लगा कर पांच मामले की निष्पादन किये तथा दो मामले की सुनवाई किये बताते चले कि मांझा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से भूमि से विबाद सम्बंधित 7 मामले जनता दरबार मे निष्पादन करने हेतु पंजी करण कराया गया था । जिसमे पांच मामले का राजस्व कर्मचारी के जांच कर सुपुर्द की गई रिपोर्ट के आधार पर जनता दरबार मे दोनो पक्ष के मौजूदगी में पांच मामले की निष्पादन किये तथा दो मामले की सुनवाई करते हुए समन जारी करने तथा राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश अंचलाधिकारी के द्वारा दिया गया । इस मौके पर मांझागढ़ थाना के ए एस आई संजय कुमार थे । इसकी जानकारी अंचल कर्मी श्यामदेव मांझी ने दी