सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ्य और जलापूर्ति से जुड़े 14 विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
पटना। बिहार आज विकास की नई राह पर बढ़ा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 14 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क, रेल, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति और आवास के क्षेत्रों में व्यापक बदलाव की उम्मीद है।
मुख्य परियोजनाएँ जिनका हुआ लोकार्पण
गंगा पर नया 6-लेन पुल : औंटा (मोकामा) से सिमरिया (बेगूसराय) तक 8 किमी लंबा पुल
बक्सर ताप विद्युत संयंत्र : ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
मुंगेर : नमामि गंगे योजना के तहत एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर : होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
एनएच-120 : बख्तियारपुर से मोकामा तक 4-लेन अपग्रेडेशन
बिक्रमगंज-दावथ-नवानगर-डुमरांव : सड़क सुधार कार्य
जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क : औरंगाबाद, बोधगया, जहानाबाद समेत कई जिलों में
रेलवे की बड़ी सौगात
अमृत भारत एक्सप्रेस : गयाजी से दिल्ली के बीच हरी झंडी
बौद्ध सर्किट ट्रेन : वैशाली से कोडरमा तक शुरू, पर्यटन को बढ़ावा
प्रधानमंत्री का संबोधन
बिहार का भविष्य उज्ज्वल है। ये योजनाएँ न केवल विकास की गति बढ़ाएँगी बल्कि युवाओं को रोज़गार, किसानों को सुविधा और गंगा को स्वच्छता भी दिलाएँगी। बिहार अब आत्मनिर्भरता की ओर मज़बूत कदम बढ़ा रहा है।” – नरेन्द्र मोदी
नेताओं की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री : “गंगा पुल और सड़क नेटवर्क से उत्तर-दक्षिण बिहार की दूरी घटेगी, व्यापार तेज़ होगा।”
स्थानीय सांसद : “यह ऐतिहासिक दिन है, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिलेगा।”
जनता की उम्मीदें
संतोष कुमार, मोकामा : “गंगा पुल से पटना जाने में आधा समय लगेगा।”
अंजली कुमारी, मुजफ्फरपुर : “अब कैंसर इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।”
व्यापारी, गया : “नई ट्रेन से कारोबार और यात्राएँ दोनों आसान होंगी।”
क्या हो सकता हैं निष्कर्ष
इन 14 परियोजनाओं से बिहार में आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ गंगा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और पर्यटन को नया बल मिलेगा।
राज्य की अर्थव्यवस्था और रोज़गार के अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।