गोवा में आयोजित होमियोपैथी रिसर्च समिट में बगहा के डॉ. पदम भानु सिंह को राष्ट्रीय सम्मान

0
219

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। गोवा की धरती पर आयोजित भव्य होम्योपैथिक रिसर्च समिट में बगहा के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पदम भानु सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और शोध कार्यों के लिए एविडेंस बेस्ट रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली एवं खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।


इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से आए 200 से अधिक होम्योपैथिक विशेषज्ञों व शोधकर्ताओं ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने जटिल रोगों पर होम्योपैथी के प्रभावी उपचार, आधुनिक चिकित्सा में इसकी भूमिका, वैज्ञानिक स्वीकार्यता और नवीन शोध उपलब्धियों पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं।

डॉ. पदम भानु सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि –

होम्योपैथी केवल वैकल्पिक चिकित्सा नहीं बल्कि वैज्ञानिक और प्रमाण-आधारित उपचार का सशक्त साधन है। एविडेंस बेस्ड रिसर्च के माध्यम से इसे और मजबूत बनाया जा सकता है तथा विश्व स्तर पर इसका विस्तार संभव है। उन्होंने हाल ही में एक लास्ट स्टेज कैंसर पीड़ित महिला के सफल उपचार का उदाहरण देते हुए बताया कि होम्योपैथिक दवाओं से वह अब पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रही हैं। डॉ. सिंह को राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर बगहा सहित पूरे पश्चिम चंपारण जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. हरि ओम सिंह, डॉ. तारिक अनवर, डॉ. तारिक नदीम सहित तमाम चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी।


इसके अलावा वन विकास भारती के सचिव सह समाजसेवी अरुण सिंह, अधिवक्ता अरविंद सिंह, पूर्व मंत्री राजेश सिंह, जदयू नेता राकेश सिंह, समाजसेवी अमर सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर डॉ. सिंह को बधाइयों से नवाजते हुए कहा कि यह सम्मान केवल डॉ. पदम भानु सिंह का ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रतिष्ठा और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बगहा को पहचान दिलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here