कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0
62

अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने दिखाए कुश्ती का दमखम।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया बड़ा मलाही टोला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने कुश्ती का दमखम दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । फीता काटने वालों में मत्स्य जीवी संघ के प्रखंड के मंत्री धर्मराज सहनी, मुखिया प्रत्याशी रूपलाल सहनी , समाज सेवी अर्जुन सहनी,मुमताज मियां आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट दंगल प्रतियोगिता शुभारंभ किया । प्रथम राउंड में गोल्डन पहलवान पटना बिहार व राहुल पहलवान बनारस के बीच हुई दंगल में गोल्डन पहलवान पटना बिहार विजई हुए । तत्पश्चात महिला पहलवानों में हरियाणा हिमांशु कुमारी पहलवान तथा बिहार बक्सर जिला पहलवान शिवांगी कुमारी के बीच हुई दंगल में बिहार की शेरनी पहलवान शिवांगी कुमारी विजई घोषित हुई ।इस मौके पर समिति के दंगल प्रतियोगिता के कार्य समिति के मुख्य अतिथि मुखिया प्रत्याशी रूपलाल सहनी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । रूपलाल साहनी के द्वारा पूरे कमेटी के सदस्यों को गमछा उठाकर सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रूप लाल सहनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब तथा नेपाल के पहलवानों ने इस दंगल प्रतियोगिता में अपनी-अपनी दाव पेच दिखाई ।इस अवसर पर अरविंद सहनी, अर्जुन सहनी, केशव सहनी, दीपक सहनी, बालेंद्र सहनी, मनोहर लाल सहनी, अवधेश सहनी, रामायण राम, नंदकिशोर सहनी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here