शिकारपुर थाना की दरोगा प्रीति कुमारी निगरानी टीम की कार्रवाई में रंगे हाथ गिरफ्तार

0
57

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

नरकटियागंज, भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई में बुधवार को शिकारपुर थाना में पदस्थापित 2020 बैच की दरोगा प्रीति कुमारी को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से न केवल पुलिस विभाग में हलचल मच गई है बल्कि जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरोगा प्रीति कुमारी पर लंबे समय से भ्रष्टाचार व अनियमितताओं में संलिप्त होने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर निगरानी विभाग की विशेष टीम ने उनकी गतिविधियों पर गुप्त रूप से नज़र रखनी शुरू की थी। बताया जाता है कि टीम कई दिनों से लगातार उनकी दिनचर्या, आने-जाने वाले लोगों और लेन-देन की गतिविधियों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही थी।

बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी टीम ने अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग को कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य हाथ लगे। तत्पश्चात प्रीति कुमारी को मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। इस गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कई पुलिसकर्मी इसे विभाग की साख पर गहरा धक्का मान रहे हैं। वहीं, आम जनता का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो यह जनता के विश्वास के साथ धोखा होगा।

निगरानी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा,

भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, यदि सबूत मिलते हैं तो कानून अपना काम करेगा। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली और ईमानदारी पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर लोग निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को एक कड़े संदेश के रूप में देख रहे हैं कि अब कोई भी भ्रष्टाचार की आड़ में बच नहीं पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here