बगहा विधानसभा क्षेत्र में दिनेश अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान के, चौपाल और जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

0
102

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा विधानसभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। बुधवार को उन्होंने चंदरपुर रतवल पंचायत के रतवल और भटहिया ग्राम में चौपाल तथा पतिलार पंचायत व तेसरहिया बथुअरिया पंचायत में जनसभा कर जनता जनार्दन से आशीर्वाद लिया। हर जगह बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने माहौल को जोश से भर दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वे वर्षों से जनता की सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में जनता को लाभ पहुंचाने के उनके प्रयासों ने उन्हें क्षेत्र में एक लोकप्रिय जननायक के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अब तक हजारों बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा गया है। इसके साथ ही अनगिनत असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज देश के नामी अस्पतालों में कराया गया है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजती है, तो सरकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और हकदार तक बिना किसी भटकाव के पहुंचेगा। आज गरीब मजदूरों को आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता है। मैं इस परेशानी को खत्म कर दूंगा, ताकि गरीब अपनी मजदूरी छोड़कर दर-दर की ठोकरें न खाएं।” उन्होंने यह भी कहा कि बगहा विधानसभा को विकास के नए पथ पर ले जाना उनका सपना है। बेहतर सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा व्यवस्था और कृषि के क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं को पहुंचाकर विधानसभा को मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करने का उनका संकल्प है।

चौपाल और जनसभा में पहुंचे ग्रामीणों ने भी उत्साह के साथ अपने विचार रखे। कई लोगों ने कहा कि दिनेश अग्रवाल का जमीन से जुड़ा हुआ स्वभाव और सेवा भावना ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। ग्रामीणों का मानना है कि वे केवल चुनाव के वक्त ही नहीं बल्कि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं। सभा स्थल पर मौजूद बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, वहीं युवाओं ने रोजगार व शिक्षा की दिशा में किए गए उनके प्रयासों की सराहना की। महिलाओं ने भी खुलकर अपनी समस्याएं बताईं, जिन्हें सुनते हुए अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि उनकी हर कठिनाई का समाधान किया जाएगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान जगह-जगह स्वागत कर रहे लोगों की भीड़ से यह स्पष्ट हो रहा है कि दिनेश अग्रवाल धीरे-धीरे बगहा विधानसभा की जनता के दिलों में जगह बना चुके हैं और लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here