विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
चौतरवा (बगहा): चौतरवा थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कार्रवाई थाना क्षेत्र के एनएच 727बी, बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर की गई, जहां पुलिस ने एक दिल्ली नंबर की कार से 253.5 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद की।थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक दिल्ली नंबर की कार के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान जब संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, तो तस्करों ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया, जिसके बाद कर्जनिया गांव के पास तस्कर गाड़ी छोड़कर गन्ने के खेत का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने लाया और जांच के बाद उसमें से रॉयल स्टेज ब्रांड की 253.5 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में एसआई मुकेश कुमार सिंह, विनय कृष्ण और रमेश कुमार की अहम भूमिका रही। फिलहाल, पुलिस शराब तस्करों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस ने अपने सख्त रुख से यह संदेश दे दिया है कि अवैध धंधों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।