चल रहा है राजस्व महा अभियान, जमाबन्दी धारकों को दी जा रही है पंजी

0
66

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़/ गोपालगंज । सरकार के द्वारा चलाये जा रहे राजस्व अभियान के तहत मांझा अंचल अंतर्गत मांझा पूर्वी पंचायत और मांझा पश्चमी पँचायत के जमाबन्दी धारकों को राजस्व कर्मचारी शशि भूषण सिंह ,कृषि सलाहकार सुरेश राम सुनील सिंह अमीन कंचन कुमारी विकास मित्र संदेशी कुमारी , अर्जुन राम के द्वारा जमाबन्दी धारकों को जमाबन्दी पंजी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जमाबन्दी धरको को बताया जा रहा था कि जमाबन्दी में सुधार कराने या अलग कराने की आवश्यकता है तो आवेदन देकर सुधार या अलग करा सकते है । वही दूसरी तरफ आंगनबाडी सेविका नीलम देवी ,रंजना देवी अनिता देवी ,प्रतिभा देवी , पुष्पा देवी माला देवी , फूल कुमारी देवी सुगन्धि देवी , सहित मांझा पूर्वी पँचायत के सेविकाओं और मांझा पश्चमी पँचायत के सेबिकाओ के द्वारा इस कार्य मे सहयोग किया जा रहा था ।जिसका जांच अंचला धिकारी मुन्ना कुमार अंचलाधिकारी के द्वारा करते हुए अपने हाथों कई जमाबन्दी धारकों को जमाबन्दी पंजी भी सुपुर्द किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here