अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भाना चक पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 में मझौलिया सुगौली मुख्य पथ से मोतीलाल उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर उद्घाटन विधान पार्षद आफाक अहमद ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जल जमाव एवं विद्यालय में आवागमन मैं छात्रों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही थी। बरसात के दिनों में स्थिति और दयनीय हो जाती थी। जिसके कारण छात्रों को विद्यालय आने में काफी परेशानी होती थी तथा पठन-पाठन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
मोतीलाल मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बृजकिशोर राय के विशेष आग्रह पर उक्त सड़क का निर्माण 14लाख97हजार500 रुपए की लागत से उक्त दोनों पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधानाध्यापक बृजकिशोर राय ने विधान पार्षद आफाक अहमद को फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। अपने संबोधन में कहा कि आज के छात्र कल के भविष्य है। छात्रों के ऊपर किसी भी समाज और देश की उन्नति और प्रगति निर्भर करती है। बरसात के दिनों में शिक्षकों एवं छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। मौके पर उपस्थित समाजसेवी राय मुकेश कुमार ने बताया कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए और उत्थान के लिए सड़कों का विशेष महत्व होता है। अब छात्रों को बरसात के दिनों में विद्यालय आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सचिंद्र राय सीमा मुखर्जी उदय शंकर दुबे उमेश कुमार सिंह प्रियंका राय रमेश द्विवेदी रवि शंकर शुक्ला प्रदीप पटेल शालिनी साह मीरा कुमारी मीनाक्षी कुमारी नवल किशोर प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे।