विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
दिनांक 20 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर बिनहीं पीपल मोड़ पर पुलिस टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। तु डाल-डाल तो मैं पात-पात का कहावत ठीक चरितार्थ हो रहा है बिहार में बंद शराब तस्करों पर जो बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बावजूद भी तस्करी की अंजाम देने के लिए तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं इसी कड़ी में भीतहा थाना की पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग के क्रम में ग्लैमर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे एवं टंकी के भीतर छिपाकर रखे गए 67 पीस बंटी-बबली देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल), कुल 13.400 लीटर बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने राजेश बीन, पिता राजराम बीन, ग्राम मुराडीह टांड़, थाना भीतहा, जिला पश्चिम चंपारण को मौके से गिरफ्तार किया। भीतहा थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 113/2025 दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है और गिरफ्तार अभियुक्त को बगहा कोर्ट भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि “शराबबंदी कानून के उल्लंघन और अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है।
किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और ऐसे तस्करों को चिह्नित कर जेल भेजने का कार्य जारी रहेगा।” उन्होंने आगे बताया कि हाल के दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई सौ लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है और दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह अभियान आगे भी और तेज़ गति से जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अवैध शराब से संबंधित सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को इस कुप्रथा से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।