अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया प्रखंड स्थित माधोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह के घर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर लगभग 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई। पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह ने बताया कि दस हजार रुपए नकदी समेत आभूषण और कीमती सामानों की चोरी कर ली गई है।
इस बाबत पुलिस को सूचित कर दी गई है। चोरों ने दक्षिण पश्चिम के कमरे से आकर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी है। जिसका उद्वेभेदन आज तक नहीं हुआ है।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।