मरीजों को दवा और इलाज की मिल रही समुचित सुविधा, कर्मियों की उपस्थिति पर जताई संतुष्टि
गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ (गोपालगंज)। बुधवार की रात्री मांझा प्रखंड के अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने अचानक मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। देर रात्री पहुंचे अधिकारी को देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी व मरीजों में हलचल का माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर पदस्थापित डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी ललन प्रसाद एवं एएनएम उमा कुमारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाते पाए गए। दवाइयों का स्टॉक चेक करने पर आवश्यक मेडिसिन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला। वार्ड, इमरजेंसी कक्ष एवं प्रसव कक्ष की स्थिति भी साफ-सुथरी पाई गई।
अंचलाधिकारी ने मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत की। मरीजों ने बताया कि यहाँ डॉक्टर समय पर मिल जाते हैं, और आवश्यक दवाइयाँ बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो रही हैं। परिजनों ने यह भी कहा कि आपात स्थिति में भी स्वास्थ्यकर्मी तत्पर रहते हैं, जिससे उन्हें राहत मिलती है। निरीक्षण के बाद अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा—
“स्वास्थ्य सेवा आम आदमी के जीवन से सीधा जुड़ा विषय है। यहां की व्यवस्थाएँ देखकर खुशी हुई कि मरीजों को अपेक्षित इलाज व दवाइयाँ मिल रही हैं। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचे, और इस दिशा में मांझा स्वास्थ्य केंद्र अच्छा कार्य कर रहा है।”
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक इब्राहिम के नेतृत्व की सराहना करते हुए पूरे स्वास्थ्यकर्मी दल को बधाई दी। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में भी इसी तरह की सेवा भावना और तत्परता बनाए रखें। अंचलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से स्पष्ट संदेश गया है कि प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर लगातार नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में जवाबदेही की भावना बढ़ती है और मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद रहती है।