आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई, कनिष्क विहार कॉलोनी का है मामला
सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सीवान शहर में बुधवार की सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार छापेमारी कनिष्क विहार कॉलोनी स्थित उनके निजी आवास पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और फाइलें जब्त की हैं। मामले को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है और ED अधिकारियों ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा करने से इंकार किया है।