हिंदी भाषा और संस्कृति को नए आयाम देने वाला राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ पुस्तक विमोचन के साथ!

0
27

रमेश ठाकुर,
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
20-08-2025

जबलपुर: हिंदी भाषा और साहित्य प्रेमियों के लिए गर्व और उत्साह का अवसर आने वाला है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 13 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के 18 पूसा रोड, करोलबाग में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन देशभर के कवि, कवयित्री, पत्रकार और साहित्यकारों को एक मंच पर लाने वाला है।
सम्मेलन का विशेष आकर्षण इस बार ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ पुस्तक का विमोचन होगा। इस पुस्तक के संपादक हैं डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज (एटा, उत्तर प्रदेश) और डॉ. निधि बोथरा जैन (इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल)। यह पुस्तक हिंदी भाषा की वैश्विक पहचान और इसके अंतरराष्ट्रीय महत्व पर केंद्रित है। हिंदी दिवस के अवसर पर इस पुस्तक का विमोचन होना विशेष गर्व और सम्मान का विषय माना जा रहा है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के हिंदी सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध सिविल सेवा गुरु डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेई के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। संस्था के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि महासचिव दिल्ली प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ के कुशल निर्देशन में यह बहुआयामी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें साहित्यिक चर्चाओं, कवि सम्मेलनों और साहित्यिक कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा।

इस अवसर पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा सभी हिंदी सेवियों और भाषा प्रेमियों से आवाहन कर रही है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित कराने के संकल्प में अपना योगदान दें। हिंदी के प्रति सम्मान और समर्पण का यह आयोजन निश्चित रूप से भाषा प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगा।

सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों और उपस्थित जनों को हिंदी के महत्व, इसकी वैश्विक पहचान और भारतीय सांस्कृतिक गौरव पर विस्तृत विचार साझा करने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन हिंदी भाषा की समृद्धि और साहित्यिक विरासत को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here