वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वन विभाग के द्वारा मगरमच्छ के द्वारा किए गए नुकसान के क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि सुगंधा कुमारी पिता हीरालाल मांझी को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। मगरमच्छ के हमले में घायल होने पर सुगंधा कुमारी, पिता हीरालाल मांझी, ग्राम संतपुर सोहरिया को मुआवजा के रूप में 8 लाख 56 हजार की राशि दी गई है।
विगत वर्ष दुर्गापूज के समय त्रिवेणी कैनाल पर पूजा करने के लिए हाथ धोने गई तो मगरमच्छ ने आक्रमण कर दिया, जिसमें उसकी दाहिनी हाथ क्षतिग्रस्त हो गई, मुआवजा के तौर पर 10 लाख की राशि दी गई, पहले 1लाख 44 हजार की राशि दी गई थी, और आज 8लाख 56 हजार की राशि दी गई। इस अवसर पर रेंजर अमित कुमार ने कुमार ने लोगों से अपील की कि वे वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचायें।