डेमो ईवीएम मशीन से किया गया वोटो का सत्यापन।

0
35


मतदाता का मत उसके पसंद के अनुसार प्रत्याशी को मिले इसके लिए संकल्पित है निर्वाचन आयोग।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी हफिजुर रहमान की उपस्थिति में डेमो इवीएम मशीन के माध्यम से वोटो का सत्यापन किया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी हफिजुर रहमान ने बताया कि डेमो ईवीएम मशीन के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैला भार उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैता उत्क्रमित मध्य विद्यालय महोदीपुर और प्राथमिक विद्यालय भट्ट टोला में मतदाताओं के द्वारा भी भी पैड सहित डेमो ईवीएम मशीन का सत्यापन किया गया।

उन्होंने बताया कि मतदाता का मत भी भी पैड में संधारित पर्ची पर प्रदर्शित किया गया उसके बाद कंट्रोल यूनिट से एक सायरन बजे तब जाकर आप संतुष्ट हो जाएंगे की आपका मत आपकी इच्छा अनुसार पड़ गया है।
इस अवसर पर बी एल ओ ग्रामीण मतदाता और सहयोगी उपस्थित थे।
बताते चले की निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि वोट डालने के बाद मतदाता को ईवीएम मशीन संबंधित किसी प्रकार की शिकायत नहीं हो। मतदाता का मत उनकी इच्छा अनुसार प्रत्याशी को ही मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here