बगहा दो अंचल द्वारा एसडीआरएफ एसएसबी की टीम ने बाढ़ बचाव के लिए किया मॉक ड्रिल

0
176

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण बिहार

बगहा अनुमंडल मैदान में अंचल बगहा दो द्वारा आयोजित बाढ़ बचाव के लिए मॉक ड्रिल बुधवार को किया। इस कार्यक्रम में 21 वी वाहनी के सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट, बगहा एसडीपीओ, अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी , गणमान्य लोग उपस्थिति थे। स्मोक ड्रिल में आपदा विभाग के एसडीआरएफ और सशस्त्र सीमा बल द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए कई सारे उपाय मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया। जिसमें किस प्रकार से अपने घर के ही समान से बाढ़ जैसी संभावना होने पर बचाव किया जा सके। साथी बाढ़ से बचने के कई साल तरीके मॉक ड्रिल बताया गया। यह कार्यक्रम बगहा दो आंचल के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एसडीआरएफ सशस्त्र सीमा बल और बगहा दो अंचल के कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here