बेतिया पुलिस ने 170 किलो मादक पदार्थों का किया नष्ट, दिया नशामुक्ति का संदेश

0
88

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया, 18 अगस्त।पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया पुलिस ने सोमवार को नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के नेतृत्व में करीब 170 किलोग्राम जप्त मादक पदार्थों का विधिवत भस्मीकरण किया गया। नष्ट किए गए पदार्थों में चरस, गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित नशीले पदार्थ शामिल थे, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

भस्मीकरण की प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी की गई। इस अवसर पर जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए इन नशीले पदार्थों को न्यायालय की अनुमति और निर्धारित कानूनी प्रावधानों के तहत सुरक्षित स्थान पर पूरी तरह जला कर नष्ट किया गया।

पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने कहा कि यह कदम नशे के धंधे में लिप्त लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है। जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करें।

अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से बचाना और समाज में जागरूकता फैलाना है। प्रशासन ने साफ किया कि जिले में किसी भी स्तर पर मादक पदार्थों का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here