तिरंगे संग झाड़ू उठाकर अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
113

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान की शुरुआत, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लिया संकल्प

अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण की रिपोर्ट

प्रखंड सह अंचल मुख्यालय प्रांगण में गुरुवार को “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ मनोरंजन कुमार शुक्ला और राजस्व अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने तिरंगा हाथ में लेकर लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की।

“स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” जैसे प्रेरक नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अधिकारियों ने खुद झाड़ू उठाकर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय परिसर की सफाई की और स्वच्छता का महत्व समझाया।

बीडीओ पंडित ने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। जैसे हम अपने शरीर, कपड़ों और घर की सफाई करते हैं, वैसे ही आस-पास के स्थानों को भी साफ रखना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से बीमारियां दूर रहती हैं।”सीओ शुक्ला ने कहा, “79वें स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम तिरंगे के साथ स्वच्छता को भी सम्मान देंगे और अपने परिवेश को साफ रखेंगे।”कार्यक्रम में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राहुल कुमार, आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार सहित सभी स्थानीय स्वच्छता कर्मी दैनिक जागरण पत्रकार विनय राय मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here