एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट ने ग्रामीणों के साथ किया महत्वपूर्ण बैठक

0
605

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर सम्बित राउत ने गंडक बराज स्थित बीओपी मुख्यालय में ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और समन्वय को मजबूत करना था ।साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना भी है।
बैठक में कमांडेंट ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अज्ञात व्यक्ति की सूचना तुरंत एसएसबी को दें, और सीमाई अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में, सीमावर्ती विकास योजनाओं, तस्करी रोकथाम, नशा उन्मूलन अभियान और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।बैठक के दौरान मूलभूत सुविधाओं, कल्याणकारी उपायों, सुरक्षा जागरूकता एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी। किसी भी अवैध सीमापार गतिविधि अथवा विघटनकारी तत्वों की सूचना समय पर आदान प्रदान करने की आग्रह किया गया।साथ ही ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं बेहतर आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता पर बल दिया गया। वहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान नागरिक प्रशासन के समन्वय से किया जाएगा।साथ ही स्वास्थ्य शिविर व चिकित्सा सेवा, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान, सामुदायिक विकास कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन और राहत कार्य, आदि पर भी चर्चा किया गया।कमांडेंट ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हमारा बेहतर संबंध बना रहे I

इसको लेकर ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन करना एसएसबी का रूटीन वर्क है। सीमा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ साथ सीमा की सुरक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे -सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, मशरूम की खेती पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण , हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरणों का व्यावसायिक प्रशिक्षण, बिजली पंखा तथा कूलर रिपेयरिंग का व्यावसायिक प्रशिक्ष, ब्यूटीशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण, सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही है। 21वीं वाहिनी द्वारा सामाजिक चेतना हेतु ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ कार्यक्रम, स्वच्छता जागरूकता अभियान, रक्तदान महादान के अंतर्गत अधिकारीगण व जवान व उनके परिजन द्वारा रक्त दान, मतदाता जागरूकता अभियान साथ ही वाहिनी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मुफ्त दवाइयां भी प्रदान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here