भितहा के वार्ड 12 खापटोला में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित

0
304

अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार

चिलवानिया (वार्ड 12, खापटोला) – प्रखंड भितहा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण मेन रोड पर भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर कई दिनों से पानी भरा हुआ है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही मच्छरों व गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here