गोपालगंज बिहार से जमीरुल हक की रिपोर्ट

गोपालगंज जिला के हथुआ थाना में तैनात दरोगा राधिका रमन प्रसाद का पैसे के लेनदेन से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोपालगंज पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वायरल ऑडियो में दरोगा जी थाना के एक प्राइवेट ड्राइवर से पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत करते सुने जा रहे हैं। बातचीत में यह स्पष्ट हो रहा है कि किसी मामले में मिले पैसे को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो रही है, जिसमें ड्राइवर कहता है, “चार हजार मिला था, आपको चार हजार दे दिए।”
मामला तूल पकड़ते ही गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया। जांच के प्रथम दृष्टया प्रमाणों के आधार पर एसपी ने रविवार को दरोगा राधिका रमन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे से लेकर आमजन के बीच इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.






