वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सघन वन क्षेत्र में अवस्थित जटाशंकर धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार से 24 घंटे अखंड राम नाम संकीर्तन का श्री गणेश थारू कल्याण महासंघ तपा राजपुर सोहरिया द्वारा किया गया। इसके लिए शुक्रवार की सुबह 251 कन्याओं ने संगम तट से जल भरकर इस पवित्र अनुष्ठान की शुरुआत की। इस बाबत जिप अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी थारू समुदाय द्वारा जटाशंकर मंदिर परिसर में 24 घंटे के लिए अखंड राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है । सावन के पावन माह में शिव भक्त जलाभिषेक के लिए जटाशंकर धाम मंदिर आ रहे हैं। और एक तरफ राम नाम का संकीर्तन भी हो रहा है। वहीं दूसरी और भंडारा भी चल रहा है।
24 घंटे चलेगा भंडारा

जटाशंकर मंदिर परिसर में शुक्रवार से आयोजित राम नाम संकीर्तन में जो भी भक्त आ रहे हैं उनके लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मंदिर परिसर में 24 घंटे भंडारा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष महेश्वर काजी, जिप अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो, ईडीसी अध्यक्ष राजेश कुमार काजी, अभय कुमार महतो आदि मौजूद रहे।