मामला माधोपुर मलाही टोला में नाग पंचमी मेला का, फास्ट फूड स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
माधोपुर पंचायत मलाही टोला वार्ड नंबर 4 में नाग पंचमी पर्व के अवसर पर लगने वाले मेला में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गोलगप्पा और चाइनीस फूड खाने से लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी। देखते ही देखते उल्टी दस्त कब्ज बुखार आदि की शिकायत पीड़ितों के बीच होने लगी। आनन फानन में सरपंच नीरू श्रीवास्तव पूर्व पार्षद विवेक श्रीवास्तव समाजसेवी शशि भूषण प्रसाद प्रभात सहनी आदि ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य मझौलिया के प्रभारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद को दी। उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद डॉक्टर कुंदन कुमार डॉक्टर अशफाक अहमद और ए एन एम अख्तरी बेगम रंजीता कुमारी गुड़िया कुमारी पूजा कुमारी को पीड़ितों के इलाज के लिए घटनास्थल पर भेजा साथ ही नाजुक स्थिति के लिए एंबुलेंस की भी सेवा उपलब्ध कराई।

मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच उल्टी दस्त कब्ज और बुखार से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते हुए इलाज शुरू कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद ने बताया कि सौ से अधिक पीड़ितों का इलाज सही समय पर कर दिया गया अन्यथा स्थिति दयनीय हो सकती थी। बताते चले की नाग पंचमी पर्व पर आयोजित मेला में माधोपुर वार्ड नंबर 5 का एक युवक अपनी दुकान लगाकर गोलगप्पा और चाइनीज फूड बेच रहा था। उसकी दुकान से फास्ट फूड खाकर बच्चे युवा आदि बीमार पड़ गए।
बताया जाता है कि कुछ पीड़ितों का इलाज सुगौली में भी किया गया । डॉ अनुपम प्रसाद ने बताया कि सभी पीड़ितों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। फूड प्वाइजनिंग की वजह से यह मामला सामने आया है। माधोपुर गांव के दो महिलाओं और एक बच्चे को सलाइन चढ़ाना पड़ा था। लेकिन अब स्थिति खतरे से बाहर है तथा पूरी तरह नियंत्रण में है। ग्रामीणों ने माधोपुर वार्ड नंबर 5 निवासी जिसकी दुकान से फास्ट फूड खाकर सौ से अधिक लोगों की स्थिति बिगड़ गई थी उस दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।