गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ , (गोपालगंज) शुक्रवार को मांझागढ़ थाना परिसर में एसडीपीओ 2 की अध्यक्षता में महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित सदर एसडीपीओ 2 ने कहा कि इस बार महाबीरी आखड़ा में किसी तरह का धारदार हथियार ,डीजे व हाथी घोड़ा लेकर चलने पर पूरी तरह से रोक रहेंगी। वही बिना लाइसेंस का कोई आखड़ा नहीं निकलेगा, सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया जायेगा। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार,दारोगा, बिक्रम कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, अब्दुल अहद, अमरेंद्र कुमार बारी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा. योगेश प्रसाद पटेल,पंचायत समिति सदस्य राजकुमार प्रसाद, उपेंद्र कुमार पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद ,अशोक कुमार पटेल, दिपक गिरी सहित अन्य थे।