सिवान में दो अगस्त को होगा जॉब कैंप का आयोजन, युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका।

0
101

सिवान बिहार से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट

सीवान के जिला नियोजनालय द्वारा दो अगस्त को महादेवा स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. जिसकी सूचना प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने देते हुए बताया कि शिविर में अलग अलग पद के लिए 25 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. बताया कि जॉब कैंप सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक लगेगा. इसमें 18 वर्ष के आयु से लेकर 35 वर्ष तक के आयु वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.साथ ही इसके अलावा रोजगार पाने के लिए युवाओं को स्नातक, आइटीआइ और डिप्लोमा पास की डिग्री होना अनिवार्य है. जॉब कैंप में शामिल होने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ लाना होगा. तथा उक्त दस्तावेज की फोटो कॉपी आधार कार्ड, योग्यता प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र साथ लाना होगा अनिवार्य होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here