शहीद उधम सिंह, महान लेखक मुंशी प्रेमचंद, गायक मोहम्मद रफी एवं मुकेश का जयंती पुण्यतिथि मनाया

0
126

शहीद महापुरुषों के जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से मिलती है सीख व ऊर्जा

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

अलौली,  मिशन सुरक्षा परिषद एवं ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय के सभागार में शहीद उधम सिंह का 85 वीं शहादत, प्रगतिशील महान लेखक मुंशी प्रेमचंद का 145 वीं जयंती, महान गायक मोहम्मद रफी का 25 वीं पुण्यतिथि, महान गायक मुकेश का 102 वीं जयंती मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित किया गया तथा शहीद उधम सिंह एवं मुंशी प्रेमचंद अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारों को बुलंद किया गया। तथा कोटि-कोटि नमन याद किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि उधम सिंह सच्चे अर्थों में अमर शहीद क्रांतिकारी साहसी देशभक्त थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग कांड के जिम्मेवार जनरल और डायर को लंदन में जाकर गोली मार कर बदला लिये तथा मुंशी प्रेमचंद साहित्यिक जगत के शिल्पकार, कलमकार, देशभक्त, एवं प्रगतिशील महान लेखक थे जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने का महान कार्य किया। वहीं महान गायक मुकेश एवं मोहम्मद रफी का मधुर संगीत स्वर आज भी कर्णप्रिय है।
कार्यक्रम में अभियान के सचिव लालमणि सदा, मानवाधिकार संगठन के ब्रजनंदन महतों, ललन शाह, गुलाब महतों, तितली भारती, उमेश हरि दर्शन गायक, मोहन कुमार, जवाहर यादव, आदि ने कहां की क्रांतिकारी एवं महान पुरुषों का जयंती शहादत एवं पुण्यतिथि दिवस मना कर उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से प्रेरणा मिलती है जिससे सामाजिक कार्य करने में ऊर्जा प्राप्त होता है। एवं नई पीढ़ी को जानकारी मिलती है।
इधर, ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन एवं देव म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में दान नगर बस स्टैंड अवस्थित कार्यालय सभागार में एक शाम रफी मुकेश के नाम, कार्यक्रम का आयोजन कर महान पार्श्व गायक को श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, देश बचाओ अभियान के महासचिव उमेश ठाकुर, संयोजक मधुबाला, प्रवक्ता गुड्डू ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुमलेश कुमार ने भाग लिया।
कार्यक्रम में गायक देवेंद्र पटेल सुशील, साजन अली, सुजीत आदि ने मोहम्मद रफी के गीत – बाबुल का दुआएं लेती जा, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है एवं मुकेश के गीत – सावन के महीना पवन करे शोर, दोस्त दोस्त ना रहा प्यार प्यार ना रहा, को हुबहू गाकर श्रद्धांजलि दी एवं तालियां बटोरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here